राज्य के करीब 300 स्कूलों की प्रगति की जांच शिक्षा विभाग करेगा.हर जिला दस-दस स्कूलों में हुए कार्यों और पठन-पाठन की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग को देगा

बिहार | हर दिन राज्य के करीब 300 स्कूलों की प्रगति की जांच शिक्षा विभाग करेगा. हर जिला दस-दस स्कूलों में हुए कार्यों और पठन-पाठन की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग को देगा. इसके लिए प्रमंडलवार दिन तय कर दिये गए हैं.स्कूलों में आधारभूत संरचना, साफ-सफाई की स्थिति, प्रयोगशाला और खेलकूद की सामग्री के उपयोग, शिक्षक-छात्र की उपस्थिति आदि की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलों को देना है. प्रस्तुतीकरण में स्कूलों में हुए कार्यों की जानकारी फोटो और वीडियो के साथ देनी है. जिलों की ओर से ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण देखने की जिम्मेदारी विभाग के पांच पदाधिकारियों के बीच बांटी गई है, जिनमें अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी शामिल हैं. इसके अलावा विभाग के विशेष सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और निदेशक (प्रशासन) को जानकारी दी गई है. सप्ताह में पांच शाम को साढ़े सात बजे तथा शनिवार को दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलावार प्रस्तुतीकरण देंगे. सोमवार को पटना, मुंगेर, भागलपुर, तिरहुत, गया, पूर्णियां और कोशी प्रमंडल का प्रस्तुतीकरण होगा. इस तरह हर एक प्रमंडल के जिलों का सप्ताह में चार से पांच दिन प्रस्तुतीकरण होगा.क्या है मकसद विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि स्कूलों में पठन-पाठन कार्य को सुदृढ़ करना, आधारभूत संरचना को विकसित करना, साफ-सफाई और शौचालयों को उपयोग के लायक रखने को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किये गये हैं. इन सभी कार्यों को स्कूल स्तर पर कितना प्रभावी ढंग से किया गया है, इसकी जांच के लिए यह व्यवस्था की गई है. इससे विभाग के अधिकारी ऑनलाइन स्कूलों की स्थिति को देख सकते हैं.

मोतिहारी जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *