कर्मियों में जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरूकता फैलाना नियोजन सह स्वास्थ्य मेला का उद्देश:गरिमा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित परिवार नियोजन मेले का आयोजन सह स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद महापौर ने कहा कि नगर निगम कर्मियों में जन संख्या विस्फोट के नुकसान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना इस परिवार नियोजन सह स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है। स्वास्थ्य विभाग बिहार के मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पूरे बिहार में 4 से 26 सितंबर 2023 तक यह परिवार नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत आप नगर निगम कर्मियों के लिए यह परिवार नियोजन सह स्वास्थ्य मेले का आयोजित है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मेरे विशेष अनुरोध पर आयोजित हो रहे इस विशेष स्वास्थ्य मेले स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ परिवार नियोजन की जरूरत पर जनता को जागरूक करने के लिए आज दल बल सहित पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यह जानना बहुत जरूरी है कि पूरी दुनिया में अपने देश की जनसंख्या सबसे तेज गति से बढ़ रही है। अपना देश अब दुनियाभर में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है। इसलिए ऐसे आयोजन की आज बड़ी दरकार है। इसके साथ ही इस विशेष स्वास्थ मेले में नगर निगम कर्मियों को डेंगू, मलेरिया, कालाजार, कुष्ठ,मानसिक रोग डायबिटीज और केंसर आदि रोग की जांच के साथ उससे बचाव की जानकारी देने के साथ दवाओं का भी वितरण भी मेले में ही किया जा रहा है। शिविर में पधारे विशेषज्ञ निगम के कर्मियों को मिशन परिवार विकास अभियान के बारे में परामर्श देने पहुंचे हैं। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि इच्छुक कर्मी इस मेले में निःशुल्क गर्भनिरोधक कैप्सूल, मैग्नेटिक डी, अंतरा, शैडो, कॉपर पीयूसीडी, एयूसीडी,पीए आईयूसीडी प्राप्त करने के साथ अन्य सुविधाओं की जानकारी देने के साथ दवा और संसाधनों का नि:शुल्क वितरण का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, एनसीडीओ डॉ मुर्तुजा अंसारी, प्रताप सिंह कोश्यारी पीएसआई इंडिया, डॉ नसीम अहमद, डॉ के डी राय आदि की उपस्थिति और सहभागिता महत्वपूर्ण रही।

लोकहित अधिकार पार्टी बिहार के सभी लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी-अजय कानू प्रदेश अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *