बाढ़ से निपटने हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी 30 जून के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को करें पूर्ण- अपर जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 1ता.सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज बाढ़ से निपटने हेतु जनपद स्तर पर गठित स्टेयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी,इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्टेयरिंग कमेटी के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 जून के पूर्व कटान स्थलों का निरीक्षण व बाढ़ नियंत्रण हेतु कराए जा रहे कार्यों का ब्योरा उपलब्ध करा दें, सभी बन्धों का 30 जून, 2023 से पूर्व निरीक्षण कर लें तथा इसमें रेन कट व रैट होल वाले स्थानों को चिन्हित कर मरम्मत का कार्य करा लिया जाये, बाढ़ से बचाव हेतु बोल्डर्स, बालू भरी बोरियां, जी0ओ0 बैग्स, अन्य सामग्री व स्टाफ/मजदूरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करा लें, अतिसंवेदनशील तटबन्धों पर किए गए कार्यों का सत्यापन तथा निरीक्षण का कार्य कर लिया जाये, वर्षा अवधि में बाढ़ क्षेत्रों में सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। तटबन्धों/बंधों के कटान एवं दरार आदि को रोकने के समुचित उपाय किए जाएं तथा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं अथवा कराये जाने हैं उनमे गति लाते हुए बाढ़ से पूर्व करा लिये जाये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति मेें जरूरी-जरूरत के कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाये, जिससे बाढ़ के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ें। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह, आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्तागण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।