ग्राम प्रधान की मेहनत ने लाई रंग,लोगों ने की भूरि भूरि प्रशंसा

अवधेश पाण्डेय Media House गोरखपुर– दक्षिणांचल के बांसगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईल के ग्राम प्रधान अतुल सिंह की मेहनत ने लाई रंग कनईल गांव में नवनिर्मित अमृत सरोवर का हुआ लोकार्पण 11000 दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ। सांसद कमलेश पासवान मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक विमलेश पासवान और ब्लॉक प्रमुख गगहा शिवाजी चंद विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे मौजूद।हज़ारो लोगो की उपस्थित में अमृत सरोवर के लोकार्पण और दीप प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम हुआ। मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा ग्राम प्रधान अतुल सिंह की सराहना की गई। बनारस की मंडली द्वारा गंगा आरती और संगीत कार्यक्रम ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि विकास सिंह, प्रधान राहुल बाबा,अन्य प्रधानगड़ रहे मौजूद। संतोष त्रिपाठी, संजय जयशवाल, कमलेन्द्र कुमार, राजीव कुमार सहित समस्त ग्रामवासी,क्षेत्रवासी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।