उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतुआ में बच्चों की नही है उपस्थिती, बच्चों से लगवाई जाती है झाडु।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता०बोकारो। बोकारो जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतुआ चास 3 रानीपोखर स्कूल में 50 बच्चों एवं बच्चियों की उपस्थिती देखी गई। वही स्कूल के प्रिंसिपल मैडम का कहना है कि स्कूल में डेढ़ सौ बच्चे और बच्चियां है। मौके पर एक शिक्षक और लेट से आई एक सहिया की उपस्थिति देखी गई। बातचीत के दौरान प्रिंसिपल ने बताया कि चार क्लास रूम है इसमें दो सहिया और दो टीचर है। यह वाक्या उस समय हुई जब छोटे बच्चें से ग्राउंड में झाड़ू एवं कचरा उठाया जा रहा था वही मौके पर खड़े प्रिंसिपल मैडम और एक शिक्षक बच्चों को कचरा उठाने का डायरेक्शन दे रहे थे। यहां उठाओ वहां उठाओ लेकिन शिक्षक बच्चों एवं बच्चियों को सफाई के प्रति प्रेरित करने के लिए सहयोग न करके सिर्फ डायरेक्शन दे रहे थे की कचरा किस तरह उठाना चाहिए और कहां-कहां उठाना चाहिए कहा जाए तो छोटे बच्चे एवं बच्चों से सफाई के प्रति इस तरह का जागरूकता से किस तरह का विकास होगा यह स्कूल के शिक्षक ही बता पाएंगे। शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम ने बताया कि स्कूल का मामला संज्ञान में आया है। प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों की कितनी उपस्थिति है बेवरा एसएमएस के माध्यम से प्रत्येक दिन 11 बजे तक भेजना होता है। जो विद्यालय ऐसा नहीं करते हैं जांचोंप्रांत उपस्तिथि का आंकड़ा गलत पाई जाती है तो इसपर कार्यवाई की जायेगी। साथ ही उक्त विद्यालय में बच्चों से किस तरह की साफ- सफाई कराई जा रही है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सिर्फ अधिक अंक प्राप्त करना सफलता नही है : अशोक पाठक 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *