बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा ,बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से किया हमला, युवक गंभीर रुप से घायल

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.बिहार। बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बेखौफ अपराधी अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। कई बार इन घटनाओं की वजह आपसी विवाद या दुश्मनी होती है। तो कभी कोई आम इंसान भी इन अपराधियों का शिकार हो जाता है। ताजा मामला खगड़िया का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है। इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। दरअसल, पूरा मामला खगड़िया रेलवे स्टेशन का है। जहां प्लेटफार्म नंबर दो पर सात से आठ की संख्या में आए अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।वहीं जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज जारी है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जख्मी युवक की पहचान रामपुर पंचायत निवासी मोहम्मद जाहिद के रुप में हुई है। जख्मी युवक ने गांव के सरपंच नुरआलम पर केस उठाने को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कैम्प में 12 अभ्यर्थीयों का किया गया चयन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *