शाओमी के इस फोन के लिए मची मारा-मारी, एक घंटे के अंदर बिके 4 लाख से ज्यादा फोन

नई दिल्ली – स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी एक पॉपुलर ब्रैंड है। भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में कंपनी की मजबूत पकड़ है। बजट और मिड रेंज सेगमेंट में शाओमी की रेडमी सीरीज को जमकर पसंद किया जाता है। कंपनी 26 सिततंबर को चीन में Redmi Note 13 Pro series को लॉन्च किया था। चीन में इस सीरीज को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस सीरीज ने पहली ही सेल में बंपर कमाई करते हुए रिकॉर्ड कॉयम कर दिया है।Redmi Note 13 Pro series को कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ तैयार किया है। Redmi Note 13 Pro series को लेने के लिए देश में होड़ मची हुई है। इस स्मार्टफोन के लिए लोगों में किस कदर दीवानगी छाई हुई है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पहली सेल में एक घंटे के अंदर 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स का खरीदा गया है।Redmi Note 13 Pro series की रिकॉर्ड सेल की जानकारी कंपनी की सीईओ लेई जून ने ट्वीट कर दी। दरअसल लेई जून ने फर्स्ट सेल के डेटा को रीट्वीट करते हुए रेडमी की टीम की प्रशंसा की और टीम को बधाई दी। रेडमी सेगमेंट में यह पहला स्मार्टफोन जिसकी फर्स्ट सेल में इतनी ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। टीम ने बताया कि फर्स्ट सेल में करीब 410000 से ज्यादा ग्राहकों ने Redmi Note 13 series के स्मार्टफोन की बुकिंग की है।आपको बता दें कि Redmi Note 13 सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro plus शामिल हैं। इन तीनों ही मॉडल्स को कंपनी ने 12,614 रुपये, 16,057 रुपये और 21,796 रुपये में लॉन्च किया है।

Redmi Note 13 Pro सीरीज के स्पेसिफेकेशन्स

यूपीसीडा की पहल-औ‌द्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे रूफ टॉप सोलर प्लांट, ग्रीन बेल्ट्स और सोलर पथ

प्रो सीरीज में यूजर्स को दो मॉडल Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 pro Plus मिलते हैं।

 दोनों ही स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है।

 डिस्प्ले में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

 दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करते हैं जिसमें MIUI 14 का सपोर्ट मिलता है।

 Redmi Note 13 Pro में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Redmi Note 13 Pro प्लस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है।

 प्रो और प्रो प्लस मॉडल में यूजर्स को 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।

 दोनों ही मॉडल में यूजर्स को 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 Redmi Note 13 Pro Plus में कंपनी ने IP68 का भी फीचर दिया है।

 प्रो में 5100mAh बैटरी मिलती है जबकि प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। प्रो मॉडल में 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है जबकि प्रो प्लस में 120W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *