सपनों का घर बनाने जा रहे है तो मार्च के अंत में इसकी शुरुआत आपकी जेब के लिय थोड़ी किफायती होगी

मीडिया हाउस 30ता.अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाने जा रहे है तो मार्च के अंत में इसकी शुरुआत आपकी जेब के लिय थोड़ी किफायती होगी। दरअसल मार्च के अंत में बिल्डिंग मटेरियल और सरिया के दामों में गिरावट आई है। सरिया के दाम कम होने से निर्माण लागत काफी कम हो जाती है क्योंकि घर बनाने में सरिया का भारी मात्रा में इस्तेमाल होता है। हालांकि घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों जैसे ईंट, सीमेंट, बालू आदि के दामों में गिरावट के कोई संकेत नहीं है। ऐसे में यदि आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो घर के लिए सस्ते में सरिया खरीदने का यह एकदम सही समय है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे