दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने चुराई लाखों की संपत्ति, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन
मीडिया हाउस 2ता.सीतामढ़ी(बिहार)। सीतामढ़ी के आजमगढ़ लाइन होटल के समीप अवस्थित महादेव ज्वेलर्स एंड पेटी हाउस नामक एक दुकान से बीती रात चोरों ने करीब सात लाख रुपए की सामग्री चुरा ले गये। पिड़ित दुकानदार ने बताया कि उनके दुकान से बीती रात दीवाल तोड़ सेंधमारी कर अज्ञात चोरो ने दुकान में रखें चांदी के हथशंकर,पायल,बिछिया, पाजेब,चैन, बल्ला,चूरी,चांदी का चम्मच, बर्तन, अंगुठी सहित 2 किलो चांदी के आभूषण, 20-25 ग्राम सोने आभूषण तथा दुकान मे गला में रखें तीन हजार रुपए नगद चुरा ले गये। पीड़ित दुकानदार ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे