गौ हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

लखीमपुर खीरी (शिवम् वर्मा)- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.02.2024 को थाना फरधान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.02.2024 को थाना फरधान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 45/2024 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि० पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना फरधान पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए आज दिनांक 14.02.2024 को बसही मोड के पास से अभि०गण 1.आदिल पुत्र समीउल्ला निग्राम भुडवारा थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 22 वर्ष 2.रफीउल्ला पुत्र पुत्तन नि०ग्राम घुघल्लपुर थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उम्र करीब 23 वर्ष 3.सोमीन पुत्र जियाउल्ला नि०ग्राम रायपुर घुनसी थाना नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद लकडी का ठेहा, दो अदद लोहे का दांव, एक अदद छुरा लोहे का, एक अदद रस्सी व एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्पलेंडर रंग काला रजि० नं० UP31C0950 चेचिस नं0 MBLJAW179NGH03579 बरामद हुए तथा प्रकाश में आयें अन्य तीन अभि०गण 1.जादे पुत्र सनाउल्लाह नि०ग्राम भुडवारा थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी 2.नदीम पुत्र रफीउल्ला 3.अजीम पुत्र रफीउल्ला नि०गण ग्राम भुडवारा थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी की तलाश की जा रही है। अभि०गण आदिल, रफीउल्ला, सोमीन उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा० न्यायालय लखीमपुर खीरी पेशी हेतु भेजा जा रहा है।

आईजीआरएस : जन शिकायतों का त्वरित समाधान में लापरवाही पर डीएम सख्त, सात अधिकारियों को नोटिस जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *