विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर पर्यटन युवाक्लब का आयोजन

Media House सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर,2023 के शुभ अवसर पर पर्यटन युवाक्लब का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत 27 सितम्बर,2023 को प्रातः 08.30 बजे पर्यटन युवाक्लब के विद्यार्थियों के बस को जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाया जायेगा, जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज के 30 पर्यटन युवाक्लब के बालिकाएं शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि युवाक्लब के बालिकाओं को पर्यटन से जुड़े स्थल जैसे- सलखन फासिल्स पार्क, हाथी नाला बायोडावर्सिटी हाट स्पाट पार्क, डोंगिया पिकनिक स्पाट आदि स्थलों पर घुमाते हुए इन जंगहों की विशेषताआंें से अवगत कराया जायेगा। इस कार्यक्रम के बाद युवाक्लब के बालिकाओं की टीम को सायं 04.00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस में वापसी होगी, इसके पश्चात होटल ए0डी0 बैक्वेट हाल में दो घंटे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा रात्रि 08.00 बजे तक कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।