11 को कोलकाता से खुलेगी पर्यटक ट्रेन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 23ता०बोकारो। अपना देश के तहत रेलवे ने गौरव यात्रा की शुरुआत की है। जिसमें भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। यह पर्यटक ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी। भारतीय रेलवे की ओर से जल्द ही जिले के यात्रियों को वैष्णो देवी दर्शन कराया जाएगा। इसके तहत यात्री ट्रेन द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन व अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे। शुक्रवार को बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एरिया मैनेजर प्रवीण शर्मा ने कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कोलकाता, मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, रांची होते हुए बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी। जहां से जिले के यात्री सवार हो सकेंगे। इसके बाद धनबाद, हजारीबाग रोड,कोडरमा, गया, सासाराम व दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी। जहां से यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवी सहित अन्य स्थानों का भ्रमण करते हुए 21 अगस्त को वापस लौटेगी। प्रवीण शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए स्लीपर क्लास में 17,700 रू, 03 एसी क्लास 27,400 रू व कम्फर्ट 03 एसी क्लास में 30,300 रू प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा।