सीपीआर के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियो को प्रशिक्षण

Media House सोनभद्र- सोनभद्र में Nation-Wide Cardio-Pulmonary Resuscitation CPR Awasreness Week 13 October to 17 October 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके कम में आज कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में सीपीआर के बारे में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो को प्रशिक्षण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डा तपन मण्डल, फिजिशियन, स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र, अपर क्षय रोग अधिकारी डा गुलाब शंकर यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा पंकज कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा गिरधारी लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा गुलाब शंकर नोडल एनसीडी. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रेमनाथ, डा कीर्ति आजाद बिन्द बाल रोग विशेषज्ञ, धर्मेन्द्र नारायण सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, राहुल कुमार कन्नौजिया, फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक कलसल्टेंट एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त कार्यकम का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल एनसीडी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी का स्वागत करते हुए किया गया। डा तपन मण्डल, फिजिशियन, द्वारा बताया गया कि ब्च्त् ज्यादातर एक्सिडेन्टर केसों एवं स्ट्रोक जैसे दिल का दौरा पड़ता है धडकन रूक जाती है तब देने की जरूर पडती है। सीपीआर देते समय हाथ के कोहनी को सीधा रखते हुए सीने के बीच में 1 मिनट में 100-120 बार प्रेस किया जाता है साथ ही मुह से हवा भरी जाती है फिर सीने पर कान लगाकर धडकन की आवाज सुना जाता है। इसी कम में डा कीर्ति आजाद बिन्द बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि बच्चों में सीपीआर बच्चों अंगूठे या दो उंगली के द्वारा सीने पर प्रेश किया जाता है। तपश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि बढ़ती स्ट्रोक की बीमारी को देखते हुए जनपद के समस्त व्यक्तियो को प्रशिक्षित किया जाय। जिससे डाक्टर या एम्बुलेस आने तक स्ट्रोक या एक्सिडेन्टल मरीजो जिनकी धडकन बन्द होने लगती है तो उन्हें तत्काल सीपीआर दिया जा सके। तद्द्दश्चात् मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा समस्त प्रतिभागियो को सुझाव दिया गया कि आम जनमानस को आपने परिवार एवं अन्य परिवारजनो सगे सम्बन्धितों को सीपीआर की महत्वपूर्णता बताते हुए सीपीआर के बारे में बताते हुए उन्हें प्रशिक्षित करें।

बाल विवाह तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्लाक टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *