ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा द्वारा वृक्षारोपण-आशुतोष कुमार (प्रोजेक्ट हेड)

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी डाला सोनभद्र -ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में “उज्वल भविष्य के लिए भूमि को पुनर्जीवित करना” कार्यक्रम के अन्तर्गत सलाईबनवा स्थित ए.सी.सी सीमेंट प्लांट में बृहद वृक्षारोपण अभियान चला कर वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ आशुतोष कुमार (प्रोजेक्ट हेड) ने किया,
और बताया कि हम सभी को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए, हमारे पूर्वज वृक्ष की महत्व जानते थे इसीलिए हम नीम, बरगद और पीपल आदि वृक्षों की पूजा करते हैं, वृक्ष की महत्ता हमारे शास्त्रों मे भी बताया गया है..
मूले ब्रह्मा त्वचा विष्णु, शाखायाम् महेश्वर:
पत्रम् सर्व देवानाम्,वृक्ष देवो नमस्तुते
इस अवसर पर कंट्रकशन हेड राजीव सिंह, ए.आर.हेड दुर्गा प्रसाद गौतम, सिविल हेड रामनाथ वाजपेयी, इ एंड आई हेड श्याम बिहारी यादव, सेक्युरिटी हेड अभय मिश्रा, सेफ्टी हेड उमेश शाहू और प्रोजेक्ट से जुड़े हुए अन्य स्टाप उपस्थित रहे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mediahousepressnews.india, MEDIA HOUSE – देश के समस्त मल्टीमीडिया प्लेटफार्म व Google प्ले स्टोर पर उपलब्ध.! खबरों के लिए APP को मोबाइल में डाउनलोड करें.!

खनन न्यूज-फर्जी परमिट मामले में लिप्त रवि कान्त पाण्डेय हुआ गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी ई-प्रपत्र बेचकर प्राप्त 188000/- रुपये बरामद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *