नदी में स्नान करने क्रम में दो बच्चों की डूबकर हुई मौत
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सीतामढ़ी जिले के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के बागमती नदी के गम्हरिया घाट पर छठ घाट निर्माण को आए दो नाबालिक लड़के बागमती नदी में स्नान करने के दौरान लापता हो गया है। शुक्रवार को कई युवक छठ घाट निर्माण को लेकर बागमती नदी गए थे। जहां स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में जाने से लापता हो गए। लापता युवकों की पहचान सुप्पी प्रखंड स्थित रमनगरा चौक निवासी पारस शाह के 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार एवं रमनगरा के ही अजय ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र अमरनाथ कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि शुक्रवार को दिन के 1:30 बजे बागमती नदी में स्नान करने के समय दोनों गहरे पानी में चले गए और लापता हो गए। दोनों बच्चे का श*व अब तक नदी से बरामद नहीं किया जा सका है। घटना के 4 घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल नहीं पहुंची है।
बच्चों के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया।