थाना कोन-गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो नफर शातिर गो तस्कर गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-57/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 में वांछित 02 नफर शातिर गो तस्कर 1.हाफिज पुत्र अजीमुद्दीन निवासी इस्लामनगर पड़रछ कुड़वा थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष, 02. राजनाथ पासवान पुत्र सम्पत निवासी खेमपुर थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 51 वर्ष को दिनांक 02.05.2024 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोग सस्ते दामों पर गोवंश को को मध्यप्रदेश व इलाहाबाद के बार्डर व अन्य स्थानों से खरीदकर उंचे दामों पर बध करने हेतु झारखण्ड व बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पर बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना कोन, व0उ0नि0 रविन्द्र प्रसाद थाना कोन, हे0का0 संजय चौहान थाना कोन, हे0का0 शहनवाज सिद्दीकी थाना कोन, हे0का0 देवीदयाल गौतम थाना कोन जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।