सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को पोर्टल पर करें आनलाइन-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को आनलाइन प्राप्त कर निस्तारित किये जाने के लिए एक वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर कार्य करने के लिए विभिन्न स्तरों के कार्यालयों में समन्वय (नोडल) जन सूचना अधिकारी नामित किए गए हैं तथा उन्हें यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं। विभिन्न स्तरों पर प्राप्त हो रहे आर0टी0आई0 आवेदनों/प्रथम अपीलों की समीक्षा से यह प्रतीत होता है कि अभी भी आफलाइन आई0टी0आई0 आवेदनों/प्रथम अपीलों की संख्या में अपेक्षित कमी नही आई है। आफलाइन आवेदनों के स्थान पर आनलाइन आवेदनों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए उक्त वेब पोर्टल आमजन के लिए उपलब्ध कराया गया है।

बिगड़ैल हाथी के पटकने से महावत घायल बीआरडी मेडिकल में चल रहा इलाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *