उल्टे साइड से आ रहे अज्ञात वाहन ने बेलोरो को मारी टक्कर, छः लोग घायल

अनिकेत श्रीवास्तव, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनभद्र। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत छः नम्बर खनिज बैरियर के सामने वाराणसी से छत्तीसगढ़ जा रही बेलोऱो को उल्टे साइड से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार कर वाहन घटना स्थल से फरार हो गया। जिसमें बेलोरो पर सवार एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दोपहर में डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित छः नम्बर खनिज बैरियर के सामने वाराणसी से पिंड दान कर एक परिवार के छः लोग बोलोरो से छत्तीसगढ़ जा रहें थे और जैसे ही बोलोरो खनिज बैरियर के पास पहुंचीं, उसी दौरान तेज रफ्तार से उल्टे साईड से आ रही अज्ञात वाहन ने बोलोरो को धक्का मारते हुए फरार हो गया। जिसमें एक महिला एवं एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया और छतीग्रत बोलोरो को जेसीबी मशीन से हटवाकर सड़क के किनारे रखवाया और आवागमन बहाल कर दिया गया। इस घटना में घायल हित लाल पुत्र सुखलाल, बिरधीलाल पुत्र सोहन, लाल बहादुर पुत्र राम बली, ज्वाला प्रसाद पुत्र नेपाल, अतरीलाल पुत्र सुखलाल, रमजनिया पत्नी अतरीलाल वीरधी लाल पुत्र सोहन निवासी बिहारपुर छत्तीसगढ़ को गम्भीर चोट आई, जिसमें बोलोरो चालक समेत सात लोग सवार थे।

13 मई 2023 को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। समस्त मतगणना में लगे अधिकारीगण अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से करे निर्वाहन- जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *