पुलिस की मुठभेड़ में 15 हजार का शातिर ईनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-थाना प्रभारी दुद्धी, थाना प्रभारी विण्ढमगंज व प्रभारी एसओजी अपनी टीमों के साथ थाना दुद्धी के पास अपराधियों की गतिविधि व इनामियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में रणनीतिक कार्यवाही हेतु चेकिंग कर रहे थे कि हाथीनाला की तरफ से समय करीब 6.15 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस टीम को देखकर त्वरित रुप से पीछे मुड़कर भागने लगे संदेह होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो रजखड़ पहाड़ी घाटी अन्तर्गत उनकी मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर फिसल गयी पुलिस द्वारा चेतावनी दिये जाने पर मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस पार्टी को ललकारते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया जिससे फायर कर रहे बादमाश के पैर में गोली लग गयी दूसरा बदमाश मौके की दुर्गम भौगोलिक स्थिति का लाभ लेकर भागने में सफल रहा घायल व्यक्ति के पास से एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन (बिना नम्बर) एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ पूछताछ में प्रमाणित हुआ कि घायल बदमाश 15 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी मिल्लत अंसारी पुत्र ईदू अंसारी, निवासी मानपुर, थाना रंका, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) है जिसके ऊपर पूर्व के कई अभियोग दर्ज है । थाना विण्ढमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 75/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित अभियुक्त है । घायल अभियुक्त को हिरासत में लेकर सीएचसी दुद्धी उपचार कराया जा रहा है । अभियुक्त ने बरामद मोटरसाइकिल को चोरी की मोटरसाइकिल बताया है पुलिस कार्यवाही के बावत थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-204/2023 धारा-307, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, अभियुक्त के पास से 460 रुपया नगद तथा घटना स्थल से बरामद मोटर साइकिल (होण्डा साइन) बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नं0 ME4JC36CCC8458922 तथा इंजन नं0 JC36E2714977 है । विवो मोबाइल ग्रे कलर एनड्राय़ड फोन ,एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस , एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद।

आदर्श महाविद्यालय सलखन में 65 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन किया गया वितरण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *