विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुतला फूंककर जताया विरोध.!
कृपा शंकर पांडेय, चोपन/सोनभद्र– कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं पर इस्लामी आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला कर 10 हिंदुओं को मौत के घाट उतारने की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुतला फूंककर विरोध जताया। चोपन नगर के बस स्टैंड पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने आतंवादियों के लिए जमकर नारेबाजी की।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा जम्मू-कश्मीर लंबे समय पाकिस्तान द्वारा आतंक का विस्तार किया जा रहा है। लंबे समय से आतंकवाद हमला करने में सफल नहीं हो पा रहे थे। लेकिन जम्मू कश्मीर की देश विरोधी आवाम देश में अमन चैन नहीं चाहती। आतंकवाद को सुरक्षित पनाह देने का काम करती है जम्मू कश्मीर की देश विरोधी ताकते। हमला करने से पहले भी आतंकवादियों ने वहां के लोगों से संपर्क कर उनको विश्वास में लेकर हमला करने की रणनीति बनाई थी। मौका पाकर आतंकवादियों ने कायराना हमले को अंजाम से डाला। गनीमत रही कि वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाई नहीं तो और भी लोगों की मौतें होती। हालांकि धारा 370 हटने के बाद से सरकार के उठाए गए कठोर कदम से आतंवादियों की कमर टूट गई है। अब वह बौखलाहट खुल कर सामने आ रही है। अब वो हिंदू समाज के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
पूर्व फारूक अब्दुल्ला की बातों में भारत नहीं आएगा और बातचीत बिल्कुल बंद ही रहनी चाहिए यहां तक कि पाकिस्तान से कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए। भारत सरकार को इत्त का जवाब अब पत्थर से देना ही होगा। आंतकवाद की कमर नहीं अब उनकी सफाए की बात सोचनी होगी। पुतला फूंकने के बाद सभी मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। नरसिंह तिवारी धर्म प्रसार प्रमुख काशी प्रांत, जनार्दन बैसवार उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत, अजय सिंह प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, राजेश सिंह नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, संदीप पांडे, राजू चौरसिया, जितेंद्र जायसवाल, नागेश सिंह, संदीप जायसवाल, आर्यन दुबे और राहुल पाल मौजूद रहे।