नगर पंचायत ओबरा के वार्ड नम्बर 9 एवं वार्ड नम्बर 1 की पुनः मतगणना, रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त,

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) बी एन सिंह ने अवगत कराया है कि मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के आदेशानुसार नगर पंचायत ओबरा के वार्ड नम्बर 9 एवं वार्ड नम्बर 1 की पुनः मतगणना कराया जाना है पुनः मतगणना हेतु रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश राय डिप्टी कलेक्टर, रिटर्निंग कर्मचारी उत्कर्ष सक्सेना खण्ड विकास अधिकरी रावर्टसगंज मो0न0-9454465136, रामबृक्ष लेखाकार कोषागार, ललित दूबे लेखाकार कोषागार सोनभद्र को नियुक्त किया जाता है, और पुनः मतगणना दिनांक 20.02.2025 को कलेक्ट्रट परिसर स्थिति अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) सोनभद्र के कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा तथा मतगणना क्रमशः वार्ड नम्बर 9 तथा वार्ड नम्बर 1 की क्रमवार की जायेगी, पुनः मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया मतपेटी/बाक्स खोलने से लेकर मतपेटी सील करने तक की वीडियोग्राफी की जायेगी। रिटर्निग आफिसर मतगणना के परिणाम को गोपनिय रखते हुए उसे शील्ड लिफाफे में शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के माध्यम से माननीय न्यायालय के समक्ष मतगणना अगले दिन ससमय दाखिल करायेगें।