मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों के प्रति किया गया जागरूक

Media House सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज–5.0” के अंतर्गत जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से विविध जनजागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों एवं मिशन शक्ति टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर आमजन, विशेषकर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा, सुरक्षा अधिकारों तथा सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की पहचान, आत्मरक्षा के उपाय, तथा महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि यदि कहीं छेड़छाड़ या उत्पीड़न जैसी घटनाएँ घटित हों, तो डरने के बजाय तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल करें या नजदीकी थाना पर जाकर एफआईआर दर्ज कराएं। महिलाओं/बालिकाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे– व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) का सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से —
1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
1090 – वीमेन पावर लाइन
181 – महिला हेल्पलाइन
112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा
108 – सामान्य एम्बुलेंस सेवा
1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
101 – अग्निशमन सेवा
1930 – साइबर हेल्पलाइन
मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाना, आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना तथा समाज में महिला सम्मान की भावना को सशक्त बनाना है।










