पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 7.5 हज़ार रूपये, जांच में जुटी पुलिस

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 5ता.मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है तो वहीं दूसरी तरफ इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सरैया रेवा रोड के रघुनाथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने नोजल मैन को निशाना बनाते हुए तकरीबन 7500 रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर भागने लगे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए मोर्चा संभाला और अपराधियों से एक पिस्टल छिन लिया। हालांकि अपराधी भागने में सफल रहे। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से अपराधियों का पिस्टल पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन सरैया थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। वही पुरे मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन से 7500 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गई। जिसमें अपराधी का पिस्टल स्थानीय लोगों के द्वारा छीन लिया गया है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा की पुलिस जल्द ही पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लेगी।