बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु 90 दिवसीय का किया गया आयोजन

Media House सोनभद्र- मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत’ महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” का आयोजन बाल गृह बालिका उरमौरा राबर्ट्सगंज में आयोजन किया गया ’ इस दौरान जेंडर एक्सपर्ट सीमा द्विवेदी द्वारा बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताए कि स्वयं शसक्त हो जागरूक होकर अपनी सुरक्षा स्वयं करें , बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी साथ ही बालिकाएं स्वयं से अपनी सुरक्षा कैसे करे बाल विवाह की आयु क्या होनी चाहिए बाल श्रम क्या हैं, साथ ही महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी गई, बालिकाओं को हमेशा अपने साथ गैर घातक विकल्पों जैसे काली मिर्च स्प्रे और व्यक्तिगत अलार्म से लेकर घातक विकल्पों जैसे रखना चाहिए बालिकाओं को  अपने साथ कुछ न कुछ अपनी सुरक्षा के लिए आवश्य रखना चाहिए बालिकाओं को जानकारी प्रदान की गई  उक्त  कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति सिंह बालिका गृह से नीलम सिंह एवं कार्मिक एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।

 ई.लॉटरी-देशी मदिरा की 15906 दुकानों, 9341 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 1317 दुकानों तथा 430 मॉडलशॉप्स का किया गया व्यवस्थापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *