आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी का किया गया समीक्षात्मक बैठक,समीक्षात्मक बैठक से संबंधित एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।मोतिहारी डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2024 एवं आगामी लोक सभा आम निर्वाचन आम निर्वाचन, 2024 के तैयारी हेतु अर्हता तिथि 01.01. 2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियों की सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं मान्यता पर प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
समीक्षात्मक बैठक से संबंधित एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई l सतत् अद्यतीकरण अवधि में ऑनलाईन, ऑफलाईन के माध्यम से प्राप्त प्रपत्रों प्ररूप–6, 7 एवं 8 का निष्पादन की अद्यतन स्थिति । सतत् अद्यतीकरण अवधि एवं गृहवार सत्यापन के क्रम में विलोपित किये गये निर्वाचकों को प्रपत्र – 7 भरना एवं नोटिस किया जाना तथा अभिलेख तैयार किया जाना ।निर्वाचक सूची अन्तर्गत कंट्रोल टेबल (मुख्य पृष्ठ) में संशोधन, अद्यतीकरण हेतु की जाने वाली कार्रवाई l भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में दोहरी प्रविष्टि (मल्टीप्ल एन्ट्री ) के मामले में फॉर्मेट – A एवं स्थानांतरण ( शिफ्टिंग ) के मामले में फ़ौर्मेट -B से संबंधित निर्वाचकों को डाक के माध्यम से नोटिस भेजा जाना । प्रारूप–6, 7 एवं 8 का ई आर ओ नेट से जेनरेटेड सूची प्रारूप – 9, 10, 11, 11A एवं 11B को ई आर एम एस पर अपलोड किये जाने का अद्यतन स्थिति ।
ई आर ओ नेट पर मंथली पुलिंग डाटा को डाउनलोड कर ई आर एम एस पर ई आर ओ लॉगिन के माध्यम से अपलोड किया जाना ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अन्तर्गत की जाने वाली कार्रवाई इस प्रकार है l अर्हता प्राप्त योग्य नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण किया जाना ।
निर्वाचक सूची अंतर्गत लिंगानुपात (जेंडर रेश्यो ) एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात (ई पी रेश्यो ) में अपेक्षित सुधार किया जाना ।अर्हता प्राप्त योग्य सभी युवा नागरिकों का पंजीकरण किया जाना। अर्हता प्राप्त दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जाना । दोहरी प्रविष्टि, मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों को नियमानुसार विलोपन की कार्रवाई किया जाना । निर्वाचकों का नाम एवं अन्य विवरणी में सुधार हेतु संशोधन की कार्रवाई किया जाना। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त सभी दावा,आपत्ति का ससमय निष्पादन एवं अभिलेख तैयार किया जाना । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 हेतु प्रपत्रों (6, 7 एवं 8) की उपलब्धता एवं अधियाचना। निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 की नियुक्ति सुनिश्चित किया जाना एवं बी०एल०ओ० से संबंधित अद्यतन सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सफल कार्यान्वयन हेतु प्रखण्ड स्तर पर बी०एल० ओ० के साथ सप्ताहिक समीक्षा बैठक किया जाना । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दरम्यान बी०एल०ओ० द्वारा बी० एल० ए० के साथ समन्वय स्थापित कर दावा, आपत्ति प्राप्त किया जाना । स्वीप गतिविधि के माध्यम से प्रचार – प्रसार किया जाना । 18 – 19 आयु समूह के निर्वाचकों के लिए कार्य योजना तैयार करना तथा लिंगानुपात बढ़ाने हेतु विशेष कर ,महिलाओं के निबंधन हेतु मतदान केन्द्रों पर ई एल सी चुनाव पाठशाला एवं महाविद्यालय, 10+ विद्यालयों में ई एल सी अंतर्गत भावी,युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाना l एन जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का अद्यतन स्थिति। सेवा मतदाता का पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदन का ससमय निष्पादन किया जाना l एफ एल सी कार्य प्रगति की समीक्षा । इस अवसर पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर, मोतिहारी,सिकरहना, ढ़ाका पकड़ीदयाल एवं अरेराज सहित मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधीगण उपस्थित थे ।