एमजीसीयू में सफल का मूल मंत्र विषय पर विशेष व्याख्यान का किया गया आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 15ता.मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा “सफलता का मंत्र” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव थे। मुख्य वक्ता के रूप मे के रंजीत डीआईजी एसएसबी पटना एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रफुल्ल कुमार सिंह कमांडेंट एसएसबी, पिपरा कोठी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० अंजनी कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ स्नेहा चौरसिया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सपना सुगंधा ने किया। अतिथि वक्ता ‘के रंजीत’ ने छात्रों को अपने लिए सफलता का मंत्र तैयार करने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को उत्प्रेरित करने के लिए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया।उन्होंने छात्रों के सामने एक स्थिति रखी और उस पर अपने विचार पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जिलाधिकारी के तौर पर रखने को कहा । उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अपनी गलतियों और पिछले अनुभवों से लगातार सबक लेना चाहिए। उन्होने देश और देश वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहां की सिर्फ फोर्स वालों को ही नहीं बल्की आम जनता को भी जागरुक होने की जरूरत है। प्रबन्धन विभाग के कार्यक्रम आयोजन के समिति सदस्य जनप्रिय उत्सव तथा विभाग के अधिकांश छात्र व्याख्यान के लिए आये और सार्थक चर्चा में लगे रहे।