प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को जलाया
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।खबर बेतिया से है जहां एक युवक को बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के मामले में मृतक आशिफ हुसैन के पिता अनवर आलम ने आरोप लगाया है कि नगर थाना प्रभारी और कलर हाउस के मालिक की मिली भगत से मेरे बेटे की हत्या कर मामला को दबाया गया है। अगर समय रहते नगर थाना प्रभारी मनोज सिंह मेरा एफआईआर दर्ज कर लिए होते और समय रहते जांच पड़ताल किए होते तो शायद आज मेरा बेटा जिंदा होता । बता दें कि नया टोला निवासी रवि कुमार गुप्ता पिता चांदमल गुप्ता की बेटी के साथ मृतक आशिफ हुसैन का प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है । आपको बता दें कि आज सुबह इमली चौक पर हत्या के आरोप में दो आरोपीयों को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया था जिसे नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह एक गंभीर जांच का विषय है बेतिया सदर डीएसपी ने कहा मामले का अनुसंधान जारी है