बाल पंचायत हमारा दरबार एवं सखी वार्ता का किया गया आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 17ता.मोतिहारी l पिपराकोठी प्रखंड के पण्डितपुर पंचायत में समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम , यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना तथा मिशन शक्ति एवं वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में बाल पंचायत – हमारा दरबार एवं सखी वार्ता का आयोजन किया गया। यह आयोजन बच्चों के सहभागिता के अधिकार के तहत बाल पंचायत का आयोजन किया गया। इस बाल पंचायत व सखी वार्ता में शामिल बच्चों के द्वारा गांव, पंचायत और विद्यालय के विकास के लिए कई मांग किए गए और मुखिया को मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने बच्चों के मुख्य चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और सहभागिता का अधिकार को विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति के जिला समन्वयक एजाज अहमद व महिला हेल्पलाइन के दीक्षा गुप्ता ने सखी वार्ता के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी।साथ ही महिला हेल्पलाइन 181 के संदर्भ में जानकारी दी।इस बाल पंचायत के माध्यम से किये गए मांग पत्र में गांव के सड़क कितने रौशनी की समुचित व्यवस्था हो, विद्यालय की चहारदीवारी की व्यवस्था, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, क्लास में बेंच की समुचित व्यवस्था की जाए, साइकिल स्टैंड बनाई जाए, जन वितरण प्रणाली के दुकानों में चावल ,गेंहू के साथ साथ दाल, आटा, तेल सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाए, कंप्यूटर की शिक्षा देने की समुचित व्यवस्था की जाए, क्लास में बच्चों की संख्या के आधार पर पंखे की व्यवस्था की जाए ,सड़क पर हो रहे जल जमाव से मुक्ति की व्यवस्था, पंचायत में वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए , स्कूल में खेल का मैदान बनाई जाए, लड़कियों के लिए अलग से पंचायत और गांव में सुरक्षित खेल का मैदान बनाई जाए सहित अन्य मांग बच्चों ने रखी। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह,मिशन मिशन शक्ति के जिला समन्वयक एजाज अहमद व महिला हेल्पलाइन के दीक्षा गुप्ता ,विकास मित्र रिंकी भारती, कमल बैठा, संकल्प किशोरी समूह की अध्यक्ष निशि कुमारी, खुशी कुमारी, प्रिया कुमारी, ब्यूटी कुमारी, गुंजा कुमारी, सोनाली कुमारी, नीता कुमारी, नीतू कुमारी, संजना कुमारी, समृद्धि कुमारी, काजल कुमारी,जूली कुमारी, ज्योति कुमारी, किशोर समूह के अध्यक्ष जयकिशोर बैठा, संजीत ,सचिन, मुन्ना, संजीत, अभिमन्यु, प्रभात, मोहित सहित बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।

जाति आधारित जनगणना को लेकर बीजेपी और विपक्षी भारतीय गठबंधन आमने-सामने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *