अवैध रुप से भण्डारण किये गये 5 पेटियों, 2 बोरियों में करीब 90 किग्रा अवैध पटाखा बरामद

Media House सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 15/16.10.2025 की रात्रि को थाना ओबरा पुलिस द्वारा आगामी पर्व दिवाली/छठ पूजा के दृष्टिगत अवैध पटाखा कि दुकान व भंडारण कि चेकिंग कि जा रही थी कि मुखबिरी सुचना पर मिन्टु कुमार गोयल पुत्र स्व.हेमराज गोयल निवासी सिनेमा रोड चूडी गली थाना ओबरा, हालपता आर.के.एजेंसी डाला रोड गजराज नगर थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के गोदाम (आर.के. एजेंसी गजराज नगर थाना ओबरा) में थाना ओबरा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया जहाँ से कुल 5 पेटियों व 2 बोरीयों में करीब 90 किग्रा भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध पटाखा (कीमत करीब 02,85,000/- रुपये) का अवैध पटाखा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 236/2025 धारा 9ख(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मिन्टु कुमार गोयल पुत्र स्व0 भीमराज गोयल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज-इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकि पर कार्यशाला का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *