फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (एफडीडीआई) और निफ्ट पटना के बीच एफडीडीआई पटना परिसर में समझौता

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.मुजफ्फरपुर: फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (एफडीडीआई) और निफ्ट पटना के बीच एफडीडीआई पटना परिसर में समझौता हुआ. संसाधन आदान-प्रदान में संस्थागत सहयोग व संकाय सदस्यों और छात्रों को शामिल करते हुए सामूहिक और सहयोगात्मक शिक्षण को बढ़ावा देना उद्देश्य है. फुटवियर, फैशन और लेदर के वस्तुओं के विषयों के छात्रों और संकाय सदस्यों को संसाधन की सुविधा मिलेगी. अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, बैठक, छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने पर सहमत हुए हैं.कर्नल पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि डिजाइन और प्रबंधन में पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलेगा. कर्नल राहुल शर्मा ने कहा संस्थानों के लिए अवसर के नए द्वार खुलेंगे.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे