अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने चांद पर पहला रेलवे सिस्टम खड़ा करने का खाका खींच लिया है

मीडिया हाउस 11ता.दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां चांद पर मिशन भेजने में लगी हैं. इस कड़ी में अमेरिका एक कदम आगे जाकर वहां ट्रेनें चलाना चाहता है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने चांद पर पहला रेलवे सिस्टम खड़ा करने का खाका खींच लिया है. ऐसा रोबोटिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा जो चांद पर मौजूद बेस की डेली जरूरतों को पूरा करेगा. अमेरिका 2030s तक चांद पर बेस बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. चांद पर चलने वाली ट्रेन धरती की ट्रेन से काफी अलग होगी. इसके लिए खास ट्रैक तैयार किया जाएगा. NASA ने उसे FLOAT यानी Flexible Levitation on a Track नाम दिया है. सुनने में यह भले ही किसी साइंस-फिक्शन फिल्म जैसा लगे, मगर कुछ ही सालों में यह हकीकत हो सकता है. NASA की एक ब्लॉग पोस्ट में जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी के रोबोटिक्स इंजीनियर ईथल स्केलर ने प्रोजेक्ट की जानकारी सामने रखी है.

भारत, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया ने स्वतंत्र हिंद-प्रशांत की दिशा में काम करने का लिया संकल्प

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *