लोकसभा चुनाव का ऐलान, वांछित व वारंटी समेत 7 गिरफ्तार
कृपा शंकर पांडेय चोपत/सोनभद्र-2024 लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। निष्पक्ष और शांति से चुनाव की जिम्मेदारी विशेष रूप से पुलिस की प्रशासन की ही होती है। ऐसे में चोपन पुलिस अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की आरजकता फैलाने वालों के लिए शख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश में शनिवार को चोपन थाना क्षेत्र में वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में थाना क्षेत्र से संबंधित पुराने मामलों के वारंटियों में से 8 वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें चोपन थाना क्षेत्र के हरेराम चौहान, चिन्तामणी, धीरेन्द्र, पप्पू चेरो, सुनील साहनी, खिचडू साहनी को प्रातः समय 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर वारंटियों को न्यायालय भेजा दिया गया।
वही मुकदमा संख्या 8749/22 धारा 138 एनआईएक्ट से सम्बन्धित दो मुकदमे में वांछित अभियुक्त नीरज श्रीवास्तव पुत्र अजय थाना चोपन जनपद सोनभद्र को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। हालांकि नीरज के परिजनों द्वारा न्यायालय का निर्गत आदेश (रिकाल) प्रस्तुत किया गया तो उसे मौके से छोड़ दिया गया।