जम्मू के राजौरी में नियंत्रण सीमा को लांग रहे दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर, दो राइफल और पिस्तौल बरामद , तलाशी अभियान जारी
Media House जम्मू/राजौरी-भारतीय सेना ने सोमवार को राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी अभियान में दो पाकिस्तान आतंकियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान सीमावर्ती क्षेत्र लाम के जंगल को खंखालने में लगे हुए है। सेना की नाइट कोर ने कहा कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस से संभावित घुसपैठ के बारे में मिली जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने मध्यरात्रि को नौशहरा के लाम सीमावर्ती क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। जिसमें पास के जंगल में हरकत देखी और नियंत्रण सीमा को लांग आए दो आतंकियों ने सेना जवानों पर गोलियां चला भागने ही रहे थे कि मार कर ढेर कर दिया गया है और उनके कब्जे से दो एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी और संभावित घुसपैठ का पता लगाया जा सके। अनिल भारद्वाज