मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 29ता.बैरगनिया।नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-1 सिंदुरिया गांव में एक नव विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गयी है।पुलिस ने वार्ड नंबर 25 निवासी नशीर मंसूरी के पुत्र औसान मंसूरी के आवेदन पर मृतिका के पति,श्वसुर,सास सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए 2-3 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतिका के चाचा नगर के सेखौना गांव निवासी औसान मंसूरी ने आरोप लगाया है कि मेरी भतीजी नूरजहाँ खातून -19 की शादी 16 अप्रैल 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार बैरगनिया थाना क्षेत्र के ही सिंदुरिया गांव निवासी तबारख मंसूरी के पुत्र बदरूदीन मंसूरी के साथ हुई थी। 27 अगस्त 2024 को उसके पति,श्वसुर,सास बेचनी खातून,तबारख मंसूरी के पुत्र मैनुदिन मंसूरी,मैजूदीन मंसूरी,मुखिया मंसूरी,कमरूदीन मंसूरी की पत्नी अंगूरी खातून व 2-3 अज्ञात लोग मिलकर नूरजहाँ की निर्मम हत्या कर दी है तथा शव को कही छुपकर दफना सकते है।मेरे भाई-भाभी अन्य प्रदेश में मजदूरी करने गए हुए है फलतः घटना की सूचना पर आवेदन कर रहा हूं।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर मृतिका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया गया है।उन्होंने बताया कि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है।मालूम हो कि हत्या का कारण का उल्लेख आवेदन में नहीं किया गया है हालांकि सिंदुरिया के लोग बताते है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुई फिर पति ने मारपीट की और अन्यत्र चला गया ततपश्चात घटना हुई।बहरहाल हत्या है या आत्महत्या यह पुलिस के अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इसका खुलासा संभव हो सकेगा।मृतिका के घर कोहराम मचाहै,पिता,माँ गुरुवार की अहले सुबह बैरगनिया पहुँचने वाले है।मृतिका की फाइल फोटो