जौनपुर में निर्मम हत्या-दबंगों ने बीच चौराहे युवक पर कई बार चढ़ाई कार,परिजनों ने किया हंगामा,

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी जौनपुर-जलालपुर थाना क्षेत्र के मकर चौराहे पर मामूली विवाद पर 24 वर्षीय युवक पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया. दबंगों ने एक बार नहीं कई बार कार को कई बार आगे पीछे करके युवक के ऊपर चढ़ाई. युवक के मृत्यु के बाद परिजन शव घर लाकर जमकर हंगामा किया. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव सड़क पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी एसपी सिटी, सीओ, सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई. मौके पर केराकत के सपा विधायक तुफानी सरोज भी पहुंच गये और उग्र भीड़ को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई.

बीच चौराहे पर चढ़ाई कारः एसपी ग्रामीण अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित मकर चौराहे पर रेवटी आनंद राजभर और पंकज राजभर दवा लेने के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान दबंग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि दबंगों ने पंकज के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर लहुलूहान कर दिया. परिजनों ने आनंद और पकंज को वाराणसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शव आने के बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू किया और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की. घटना की जानकारी जैसे ही मिली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ में लग गई है.

'मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर ' अभियान के तहत 'ना थ्रो, ना थ्रो' RRR सेंटर का उद्घाटन किया नगर विकास मंत्री ने

सपा विधायक ने सरकार को घेराः वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय राजनीति शुरू हो गई है. केराकत सपा के विधायक तूफानी सरोज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जीरो टोलरेंस की बात सदन और हाउस में खाने वाले लोग कहां गए. इस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस पर आप सरकार क्या रुख अख्तियार करेगी.

एक ही गांव के हैं दोनों पक्षः बताया गया कि रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर का गांव के छोटू सिंह, रोहित सिंह से कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते मामूली कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गई. परिजनों का आरोप है कि मारपीट से गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह अपने कार को पंकज के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

पुलिस और नेताओं में गिरफ्तारी को लेकर हुई बहसः वहीं, घटना स्थल पर एसपी और कुछ नेताओं में बहस करने का वीडियो सामने आया हैओमप्रकाश राजभर की पार्टी से जुड़े नेता एसपी सिटी से कह रहे हैं कि आरोपी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इस पर एसपी सिटी कहते हैं कि बिना पोस्टमार्टम के कैसे गिरफ्तार करें, मौत का कारण कौन बताएगा. इस पर एक नेता कहते हैं कि जब प्रत्यक्षदर्शी गवाही दे रहा तो गिरफ्तारी करने से क्यों परहेज कर रहे हैं. एसपी सिटी कहते हैं कि एक प्रक्रिया होती है उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी. आप हमे प्रक्रिया न सिखाएं. पुलिस और नेताओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *