स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव : डॉ. गंगवार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में स्वच्छता सप्ताह मनाया गया। सप्ताह भर चले इस अभियान में शिक्षकों के साथ-साथ नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इसका समापन सामूहिक स्वच्छता अभियान के साथ हुआ। रविवार सुबह विद्यालय में एक घंटे के लिए भारी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे और सभी ने मिलकर पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। विद्यालय की प्राइमरी व सीनियर, दोनों इकाइयों में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर और आसपास सघन साफ-सफाई की। वहीं, बच्चों ने अपने क्लासरूम और आसपास का इलाका भी साफ किया। प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने भी शिक्षकों और बच्चों के साथ झाड़ू थाम सभी को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया।  प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने और स्वच्छ जीवन-शैली के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालय हर वर्ष यह आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ और स्वस्थ मन का वास है। हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली बनानी होगी। स्वच्छता को अपनाकर ही हम स्वस्थ और सशक्त समाज, राज्य व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए हम सभी को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बच्चों को इसके लिए खास तौर से छात्र-जीवन से ही संवेदनशील रहने का संदेश दिया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में स्वच्छ भारत विषय-वस्तु पर बच्चों के लिए चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता, नारा व कविता लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी सुंदर कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अलावा बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता रैली के माध्यम से भी जन-जागरुकता का संदेश दिया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प लिया।

झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 7 वर्षों से कार्यरत शिक्षकेत्तर व कर्मी को हटाकर नए कर्मियों की नियुक्ति से आक्रोश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *