केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का मना 85वाँ स्थापना दिवस, वृक्षारोपण एवं शहीदों को किया गया नमन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो। मुख्यालय, 26वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चास, बोकारो (झारखण्ड) के तत्वाधान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 85वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुभारम्भ प्रातः वृक्षारोपन अभियान से किया गया। जिसमें कैम्प परिसर के चारों तरफ पेड़ लगाये गये। इसके पश्चात् सरोज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 26वीं वाहिनी ने वाहिनी मुख्यालय में स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्पचक चढ़ाकर शहीदों को नमन किया. तत्पश्चात् क्वार्टर गार्ड में सलामी ली गई। श्री कुमार ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित किया तथा बल के गठन से लेकर अभी तक बल द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र किया तथा बल के गौरव को बनाए रखने के लिए जवानों को प्रेरित किया। साथ ही साथ श्री कुमार ने बताया कि के.रि.पु. बल का ध्येय है संविधान को सर्वोपरि बनाये रखते हुए प्रभावशाली एवं दक्षतापूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था, लोक व्यवस्था एवं आन्तरिक सुरक्षा को कायम रखने में सरकार को समर्थ बनाये ताकि राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता अक्षुण्ण बनी रहे और सामाजिक सौहार्द तथा विकास का मार्ग प्रशस्त हो। वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ सभी कम्पनियों में सायं काल मे वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया एवं विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके उपरांत बड़े खाने के आयोजन के साथ इस समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर सरोज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, उप कमाण्डेन्ट, श्रीमति प्रतिभा यादव के साथ-साथ बटालियन के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

आद्रा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 'स्वच्छता ही सेवा पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *