मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन किये औचक निरीक्षण

मीडिया हाउस सोनभद्र- मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज पंचमुखी महादेव मंदिर के निकट निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सरिया, सीमेंट, ईंट आदि सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला सैनिक कल्याण भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये। निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान उन्होंने परियोजना की लागत हेतु स्वीकृत धनराशि व निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की तिथि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया की माह मार्च, 2025 तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये। इस मौके पर डी0सी0 मनरेगा श्री रविंद्र वीर, सैनिक कल्याण अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

ब्लॉक परिसर में लाभार्थियों के सुविधा हेतु हेल्प डेस्क स्थापित कर, दी जाये सही जानकारी- मुख्य विकास अधिकारी
सोनभद्र-मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज खंड विकास कार्यालय राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण की, निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई, कार्यालय में पत्रावलियो के रख रखाव, गार्ड फाइल, कार्यालय प्रबंधन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण में उन्होंने पाया की एडीओ पंचायत कार्यालय में साफ सफाई बेहतर नही है और ब्लाक भवन का मरम्मत न होने पर भवन ख़राब दशा में है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया की परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाये तथा ब्लाक भवन को तत्काल मरम्मत कराते हुए बेहतर किया जाये। निरीक्षण में पाया की कार्यालय में पत्रावलियों का रख रखाव ठीक नहीं है तथा गार्ड फाइल पूर्ण रूप से तैयार नहीं है, जिस पर उन्होंने समन्धित को निर्देशित करते हुए कहा की कार्यालय में पत्रावलियों का रख रखाव बेहतर ढंग से करते हुए, गार्ड फाइल को पूर्ण कर लिया लिया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक परिसर में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया, हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्यालय में आने वाले लाभार्थियों को सही जानकारी दिया जाए, जिससे किसी भी लाभार्थी को बेवजह परेशान ना होना पड़े और लाभार्थी को सही जानकारी मिल सकें। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना डी0सी0 मनरेगा श्री रविंद्र वीर सहित कार्मिक गण उपस्थित रहें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत साढ़े पांच मीटर चौड़ी होंगी सड़के।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *