मोतीहारी प्रखंड कार्यालय पर माकपा का प्रदर्शन,9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण
मोतीहारी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मोतीहारी लोकल कमिटी ने मोतिहारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 9 सूत्री मांगों के समर्थन प्रदर्शन में प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुरुआत सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक मोतीहारी से अशोक पाठक, रामाश्रय राम, उगम राम, शंभू शरण यादव, के नेतृत्व में जुलूस के शक्ल में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्त्ता अपने मांगों के समर्थन एवम सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अंचल/प्रखंड कार्यालय मोतिहारी पहुंच धरना में पर बैठ गय जहा कामरेड रामाश्रय राम के अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव सत्येन्द्र मिश्र ने देश के अंदर बढ़ रहें महंगाई एवम भ्रष्ट्राचार के लिय सरकारी नीतियों को जिम्मेवार ठहराया। उन्होने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जुमले बाज करार देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की अपील जनता से की। सभा को संबधित करते हुए पार्टी नेता ध्रुव त्रिवेदी ने मोतिहारी चीनी मील को चालू कराने एवम किसान मजदूरों का बकाया भुगतान करने की मांग सरकार से की। अपने संबोधन में पार्टी लोकल कमिटी सचिव अशोक पाठक ने भूमिहीन गरीबों को वासकीत का जमीन अविलंब देने की मांग सरकार से की। सभा को उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त उगम राम, शंभू शरण यादव, सुभाष चंद्र कुशवाहा, रामलाल राम,दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया। गरीबों को बास्कित का जमीन देने, चिन्नी मील चालू करने, खाद बीज के कालाबाजारी पर रोक लगाने, अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने सहित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड के पदाधिकारी को समर्पित किया गया। मौके पर इंदल सहनी, रामचद्र राम, रामदेव पासवान, असगर अली, सुगंधी पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।