विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर होगा साइक्लिंग का सेलेक्शन ट्रायल
चार आयु वर्ग यूथ, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर के लिए बालक-बालिकाओं की होगी पहचान l

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l जिले में साइक्लिंग खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा l जल्द ही सेलेक्शन ट्रायल की शुरुआत होगी l ट्रायल विद्यालयवार व महाविद्यालयवार लिया जाएगा l जानकारी देते हुए पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि चार आयु वर्ग क्रमशः यूथ (11 – 14 वर्ष), सब जूनियर (15 – 16), जूनियर ( 17 – 18) व सीनियर (19 वर्ष प्लस) के लिए ट्रायल लिया जाएगा जिसमें सरकारी व निजी विद्यालयों और महाविद्यालयों के बालक – बालिकाओं की भागीदारी होगी l ट्रायल अनुमंडलवार होगा जिसमें मोतिहारी अनुमंडल के अलावा सिकरहना, पकड़ीदयाल, रक्सौल, चकिया व अरेराज अनुमंडल के बच्चे शामिल होंगे l सचिव ने बताया कि ट्रायल कों लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य अनुमंडल में स्थित प्रमुख विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य से मिलकर पत्र सौपा जाएगा l इसके बाद प्राचार्य के द्वारा तिथि के निर्धारण के बाद इस प्रक्रिया कों पूरा किया जाएगा l ट्रायल के दौरान बेहतर हाईट के अलावा फिजिकल व साइक्लिंग गेम में दिलचस्पी व साइकिल चलाने के तरीका कों देखा जाएगा l वहीं वर्मा ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से अच्छे संभावना वाले बालक व बालिका सामने आएंगे जिन्हें साइक्लिंग खेल के तरीकों से अवगत कराने के साथ प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगाl नियमित प्रशिक्षण से खिलाड़ी मजबूत होंगे जो आने वाले दिनों में जिला साइक्लिंग प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और इसमें सफलता हासिल करने के बाद राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा l