ओबरा डेम स्थित पहाड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
कृपा शकर पांडेय,ओबरा /सोनभद्र – थाना क्षेत्र के ओबरा डेम स्थित पहाड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा ओबरा थाना में दिया गया। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। शव लुंगी के सहारे पेड़ से लटका है। मिले शव के बारे में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। शव काफी पुराना और सड़ा हुआ लग रहा है और कमर के नीचे का हिस्सा गायब दिख रहा। जिससे शंका जताई जा ही है कि किसी जानवर द्वारा शरीर का हिस्सा खा लिया गया है। इस बात पर संज्ञान लेते हुए तुरंत एक्शन में आई ओबरा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और आसपास के लोगों से शव के बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन शव के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। शव को अज्ञात मानकर शव को मर्चरी हाउस जिला एव संयुक्त चिकित्सालय लोढी में रखवाया गया है। साथ ही ओबरा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनपद में कही कोई गुमशुदगी अंकित हो तो अज्ञात शव की पहचान कर अवगत कराने की कृपा करे। ताकि विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
कुल मिलाकर देखा जाये तो आदिवासी क्षेत्रों में इस तरह की घटना कई बार देखी गई है। लेकिन किस वजह से व्यक्ति आत्महत्या की घटना को अंजाम देता है, इसका मूल कारण जांच कर उस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। अगर मिले शव की हत्या की आशंका हो तो जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।