गलत ढंग से दाखिल खारिज हुआ जमाबंदी करने वाले राजस्व अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी पटना (बिहार)। गुरुवार को बिहार विधानसभा में पूर्वी चंपारण के ढाका भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से ढाका विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया, एंव पचपकडी के विद्यालय भवन निर्मित ज़मीन की अवैध बिक्री सह निबंधन , ग़लत ढंग से दाखिल ख़ारिज, जमाबंदी क़ायम करने के आरोपी तत्कालीन अंचलाधिकारी, कर्मचारी, सहित सम्बंधित लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा निलंबन की कार्रवाई करने का मामला उठाया, जिस पर मा० मंत्री राजस्व विभाग ने एक माह के अन्दर दोषी पदाधिकारी एंव अन्य के विरुध्द कारवाई करने का आश्वासन सदन में दिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे