शहीदों को श्रद्धांजलि एवं आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

कृपा शंकर पांडेय,ओबरा सोनभद्र – नगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में नगर के युवा व समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर कैंडल जलाकर अपने वीर शहीदों को नमन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब और अधिक कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। इस प्रकार के कायराना हमलों से हमारे देश के सैनिकों के मनोबल को तो नहीं तोड़ा जा सकता, लेकिन सरकार को चाहिए कि वह दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए। सभा में मौजूद सभी नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहेंगे और राष्ट्र की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

श्री राम ने तोड़ा धनुष,सीता स्वयंवर देख भाव विभोर हुए दर्शक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *