समझौता होने के बावजूद भी ना तो वेतन दिया जा रहा है
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी लखनऊ– उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ के बीच सहमति बनी थी जिसमें कहा गया था कि अनुरक्षण व परिचालन में पूर्व से कार्य कर रहे बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य से नहीं हटाया जाएगा।
इसके बावजूद भी विद्युत नगरीय/ वितरण खण्ड – आप्ट्रान, सेस – प्रथम नादरगंज,सेस- द्वितीय इन्द्रलोक हाइडिल कालोनी,सेस- तृतीय मोहनलालगंज लेसा लखनऊ के अन्तर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्रो पर कार्य कर रहे कुछ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया गया है तथा कुछ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और ना ही हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस नहीं लिया जा रहा है। इस बीच विद्युत वितरण खण्ड सेस- प्रथम, मोहनलालगंज के अन्तर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न विद्युत उपकेन्द्रो पर कार्य कर रहे बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन के भुगतान के संबंध में अधिशासी अभियन्ता कार्यालय मोहनलालगंज कार्यालय में निवेदन पत्र रीसिव कराना चाहा तो अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – सेस तृतीय मोहनलालगंज लखनऊ द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के पत्र को रीसिव करने से अपने कार्यालय के सहकर्मियों को मना कर दिया गया जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है,जो किसी भी समय आन्दोलन का रुप धारण कर सकता है।