डोर-टू-डोर सर्वे कराकर लोगों को विद्युत कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित करें-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 25ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित इण्टर कालेज,आई0टी0आई0,पालिटेक्निक के प्रधानाचार्यों व एन0आर0एल0एम0 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों के इच्छुक छात्रों की टोली बनाकर क्षेत्र का आवंटन करते हुए जिन क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति की जा रही है और लोगों द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं लिये गये हैं, उन क्षेत्रों में छात्रों/एन0आर0एल0एम0 समूह की सखियों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कराकर लोगों को विद्युत कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये, सर्वे के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि उस घर पर वैध विद्युत कनेक्शन है कि नहीं यदि वैद्य विद्युत कनेक्शन है तो उस पर सर्वे टीम द्वारा आगे किसी प्रकार की कार्यवाही न की जाये, जिन घरों में विद्युत कनेक्शन नहीं है, वहां तीन प्रकार की स्थिति बन सकती है, पहला सम्बन्धित परिवार द्वारा विद्युत का उपयोग नहीं किया जा रहा है, दूसरा कटिया लगाकर विद्युत का उपयोग किया जा रहा है, तीसरा एक ही कनेक्शन से ज्यादा घरों को अवैध रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उपरोक्त तीनों प्रकार के प्रकरण प्राप्त होने पर वांछित सूचना भरने के पश्चात उन्हें वैध कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये, सर्वे के दौरान किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्रोें और स्वयं सहायता समूहों/विद्युत सखियों को सर्वे के उपरान्त नये कनेक्शन होने पर सम्बन्धित को 100 रूपये इंसेटिव के रूप में दिया जायेगा और यह भुगतान सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा साप्ताहिक रूप से दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों/समूहों को प्रमाण-पत्र/प्रशस्ति-पत्र भी अधिशासी अभियन्ता द्वारा दिया जायेगा।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने प्राथमिक विद्यालय घसिया बस्ती का निरीक्षण किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *