अचानक आई आंधी-पानी में कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए.हुसैनगंज में पेड़ गिरने से नीचे छिपे एक बच्चे की मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बिहार जिले में की दोपहर अचानक आई आंधी-पानी में कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए. वहीं हुसैनगंज में पेड़ गिरने से नीचे छिपे एक बच्चे की मौत हो गई , वहीं करीब छह लोग घायल हो गए. अन्य प्रखंडों में भी कई पेड़ों की डालियां टूटकर सड़कों पर गिर गईं. इससे यातायात तो प्रभावित हुआ ही, इससे लोगों को क्षति भी हुई.बताया गया है कि हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में आयी आंधी-पानी में पेड़ के गिरने से मृत बच्चा बघौनी निवासी शकील अहमद का 12 वर्षीय पुत्र तौसिफ जमा बताया गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने तौसिफ जमा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.इधर अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गयी. ये लोग एक व्यक्ति के जनाजे में शामिल होने के लिए बघौनी लोग आए हुए थे. इसी दौरान तेज आंधी-पानी आने लगा. बारिश से बचाने के लिए कब्रिस्तान स्थित एक पेड़ के नीचे ही लोग छिप गए. अचानक पेड़ के टूटने की आवाज आयी. इस दौरान कई लोग दूर भागकर अपनी जान बचा लिए जबकि कई उससे दब गए. पेड़ को हटाकर जैसे-तैसे सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक अन्य घायल बच्चे की भी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ किऊल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय केआरके हाई स्कूल प्रांगण में वर्ग 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *