सीनियर सेक्शन इंजीनियर का विदाई सह सम्मान समारोह।

Media House धनबाद- कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट में 31 अगस्त को सेवानिवृत हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार सिंह,का आज विभागीय के सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर के तरफ से एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजन किया गया था। जिसमें सबसे पहले श्री सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया फिर फूल माला पहनाया गया और अंगवस्त्र के रूप में शाल उड़ाकर विशेष सम्मान दिया गया। फिर उसके बाद उपस्थित कर्मचारियों ने बारी बारी से श्री सिंह का कार्यकाल में रेल में दिए गए सेवा पर विशेष चर्चा किये। ऐसे भी श्री सिंह बहुत ही मृदु भाषी,अच्छे, लोकप्रियता का धनी और खुशमिजाज के इंसान है और अंत में श्री अनिल कुमार सिंह को उपहार देकर विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न किया गया। इस समारोह में अभय मेहता, रंजीत कुमार दत्ता,नेताजी सुभाष,जे के साव,एन के खवास, पंकज कुमार,राकेश महतो, बुद्धदेव माझी, इमरान अंसारी, डीपी यादव, धीरज कुमार राजेंद्र शर्मा अभिजीत नाथ,सुनील मंडल,सुवेंदु महापात्र, सुरेंद्र कुमार,संतोष गोंड एवं संतोष कुमार ने इस समारोह में उपस्थित थे