पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर और उनकी स्थिति का जायजा लिया

भागलपुर मीडिया हाऊस 29ता.संवाददाता* । भागलपुर के रंगरा प्रखंड स्थित कटोरिया स्टेशन पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पहुँचकर स्टेशन पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों से वार्ता कर बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिया, ताकि बाढ़ से पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में राहत और सहायता प्राप्त हो सकें। बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, सभी फाटकों को पूरी तरह से खोल दिया गया है। तटबंध और नहर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों से मेरी विनम्र अपील है कि आप सभी पूरी सतर्कता बरतें और सुरक्षित स्थानों पर जल्द से जल्द पहुँचें।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे