जिले के चार व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर-अपर जिला मजिस्ट्रेट

मीडिया हाउस सोनभद्र-अपर जिला मजिस्ट्रेट सहदेव कुमार मिश्र ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के चार व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना-राबर्ट्सगंजत क्षेत्र के उरमौरा निवासी विशाल यादव पुत्र रामधनी यादव, थाना-पिपरी क्षेत्र के वार्ड नं0-1, मलीन बस्ती तुर्रा निवासी मेराज अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र फिरोज अंसारी, थाना-कोन क्षेत्र के ग्राम पड़रछ टोला कुड़वा इस्लामनगर निवासी जूबैर अली पुत्र शौकात अली व थाना-पिपरी क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर रेनुकूट निवासी सफीर अहमद पुत्र मोबीन खान को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे