शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच,पीच बर्नर्स की शानदार जीत

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी मोतिहारी l एमजीसीयु में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से चंपारण वॉरियर्स (प्राध्यापक टीम) और पीच बर्नर्स(पदाधिकारी एवं कर्मचारी टीम) के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला खेला गया। चंपारण वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। पीच बर्नर्स ने 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 112 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक मैच ने शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और खेल भावना को मजबूत किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में दिखा जबरदस्त जोश
खेल उत्सव के दौरान रस्साकशी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता का संयोजन उपमेश तलवार ने किया, जिसमें अलग-अलग टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लड़कियों की प्रतियोगिता: विक्ट्री टीम ने रॉयल चैंपियंस को हराकर जीत दर्ज की, जबकि गैलेक्सी गर्ल्स ने नेचर नेविगेटर्स को पराजित किया। लड़कों की प्रतियोगिता: लाइब्रेरी साइंस टीम ने फॉसिल फाइटर्स को हराया और टग वॉरियर्स ने ब्लैक बीस्ट पर जीत दर्ज की। “उमंग 2025″ का सफल समापन, खेल भावना की हुई सराहना”उमंग 2025” के अंतिम दिन हुए इन शानदार मुकाबलों ने विश्वविद्यालय परिसर में ऊर्जा, जोश और रोमांच का माहौल बनाए रखा। पूरे आयोजन में खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया। इस खेल उत्सव की सफलता के लिए खेल बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा, एवं सदस्य डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उपमेश तलवार, डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा सहित सभी आयोजकों की सराहना की गई। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के वार्षिक एथलेटिक फेस्ट “उमंग 2025” का यह भव्य समापन विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

बिहार में धर्म तथा जाति के नाम पर उन्माद फैलाना चाहते है लालु प्रसाद यादव-अर्जुन गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *